Sunday, October 11, 2015

बिहार इलेक्शन लोग क़तर बना के वोट देने पहुंचे हैं

बिहार इलेक्शन
बिहार इलेक्शन लोग क़तर बना के वोट देने पहुंचे हैं । सिक्योरिटी चाक चौबंद १३०००  पोलिंग स्टेशन पर 49 विधानसभा में । 

बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 2015

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 

बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी है । NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर का पूर्वानुमान लागया जा रहा है । इस बीच यह देखना  महत्वपूर्ण होगा की बिहार की जनता क्या सोचती है ।
जनता के अपनी सोच है लेकिन यह भी धयान देना होगा की हर वर्ग हर धर्म हर तबका अपने बच्चो के लिए अच्छा एजुकेशन का सपना रखता है ।

क्या अब तक आज़ादी के इतने सालों के बाद हम यह पूरा कर पाये मुझे नही लगता यह सपना बिहार के लोगों का पूरा हो पाया है । अपने बच्चों को पढने के लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं । चुनाव कितने हो चुके है लेकिन अब तक बच्चो को पढने बिहार से बहार निकलना पड़ता है । क्या इन सब सवालों का उत्तर हमें ये चुनाव दे पाएंगे , मुस्किल है उम्मीद भी काम है और सायद लोगों के पास मुद्दा और भी है वो अपने में खोये है
राजनीती करने वालों से ये सवाल नही हो सकता ये सिर्फ हम जनता से पूछ सकते है ?

क्या उत्तर है इसका   ..

खैर रहने दिजीए जयादा गंभीर प्रश्न हो गया मुद्दे बहुत हैं इन सब पे बाद में लिख सकते हैं फिलहाल आपको बिहार विधाननसभा के लिए हो  रहे मतदान का समाचार दे दूँ  ।